इंटर परीक्षा की कॉपी जांचने पर परीक्षक को 14 रुपये प्रति कॉपी पारिश्रमिक मिलता है। पिछले पांच साल से इसमें बढ़ोतरी नहीं हुई है जबकि परीक्षा फीस बढ़ा दी गई है।
यही नहीं, कॉपी जांच के दौरान दिया जाने वाले हाल्टेज को बढ़ाने की बजाए उसे इस बार घटा दिया गया है। गुरुवार को इंटर कॉपी जांच में मिलने वाली कम राशि पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने विरोध जताया। कॉपी जांच की राशि बढ़ाने की मांग को लेकर संघ के नेता बोर्ड के अधिकारियों से मिले।
26 फरवरी से शुरू होने वाली इंटर कॉपी जांच को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार नाथ पांडेय, महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह व प्रभारी महासचिव विनय मोहन ने कहा कि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष से इस संबंध में वार्ता हुई है। उनके समक्ष इन मुद्दों को रखा गया है। अध्यक्ष ने इस प्रस्ताव पर विचार कर पारिश्रमिक में वृद्धि करने का आश्वासन दिया।