मुजफ्फरपुर में 6 केंद्रों पर इंटर की कॉपियों का मूल्याकांन:मैट्रिक परीक्षा खत्म, मूल्यांकन के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश, मजिस्ट्रेट तैनात
बिहार बोर्ड की और से संचालित मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार को खत्म हो गई। वैसे ताे प्रमुख विषयों की परीक्षा एक दिन पहले ही पूरी हाे गई थी। इसलिए अधिकतर केंद्रों पर परीक्षा नहीं हुई। गुरुवार काे दोनों पॉलियों में मात्र 846 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। पहली पाली में 524 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें 504 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि दूसरी पाली में आवंटित 350 परीक्षार्थियों में से 342 परीक्षार्थी शामिल हुए।
उधर, अब परीक्षा होते ही शिक्षा विभाग अब इंटर व मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर तैयारी में जुट गया है। 26 फरवरी से 8 मार्च तक इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन हाेगा। इसके लिए शहर के 6 केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन में किसी तरह का व्यवधान न हाे, इसके लिए सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।
इन केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में हाेगा मूल्यांकन
इंटर की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चैपमैन बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विद्या विहार हाई स्कूल, राजकीय जिला स्कूल, मारवाड़ी हाईस्कूल, बीबी कॉलेजिएट व आरडीएस कॉलेज में होगा। सीसीटीवी की निगरानी में मूल्यांकन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हाेगा। केंद्रों पर नियुक्त परीक्षकों व सभी कर्मियों को सुबह 9.30 बजे तक ही इंट्री मिलेगी। कोई अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं हाेगा। 200 गज की परिधि में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।