मुजफ्फरपुर, जासं। बिजली बिल जमा नहीं करने वाले लोगों की लाइन काटने तथा अवैध तरीके से बिजली उपयोग करने पर जुर्माने के साथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।
मुशहरी इलाके में भी कई जगहों पर विभाग के जेई विशाल कुमार द्वारा छापेमारी कर अवैध कनेक्शन वालों की लाइन काट दी गई। यह कार्रवाई राधा नगर, गंगापुर गांव में की जा रही है। काफी देर तक इलाके में शट-डाउन के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
गंगापुर गांव में मो. कलाम के घर की जांच की गई तो पता चला कनेक्शन है। 67 हजार से अधिक बकाया रहने पर 18 जनवरी को इनकी बिजली काट दी गई। ये लाइन जोड़ कर फिर से बिजली जलाने लगे। इन पर तीन लाख से अधिक का जुर्माना लगाते हुए मुशहरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके अलावा उक्त गांव के सुरेंद्र राम पर तीन हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया। नरौली गांव में आनंद लाल महतो को चार हजार जुर्माना किया गया। बैकटपुर के बेबी कुमारी पर 77 हजार का जुर्माना लगाया गया। उक्त गांव के जगन्नाथ महतो पर 10 हजार, द्वारिकानगर गांव के रामनारायण शर्मा पर चार हजार से अधिक का जुर्माना लगाते हुए थाने में प्राथमिकी कराई गई है।