Intermediate पास अविवाहित लड़कियों के लिए खुशखबरी, खाते में 25 हजार रुपये भेजेगी बिहार सरकार

राज्य सरकार इंटरमीडिएट पास अविवाहित लड़कियों को त्‍योहार के मौसम में सौगात देने जा रही है। अच्छी खबर यह है कि सरकार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 4 लाख 12 हजार 469 इंटर उत्तीर्ण अविवाहित लड़कियों को बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि 25-25 हुजार रुपये का भुगतान अगले सप्ताह तक सुनिश्चित करने जा रही है। यह राशि डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 400 करोड़ रुपये सभी जिलों को जारी किया है। इसी तरह सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 1 लाख 24 हजार स्नातक पास लड़कियों को प्रोत्साहन राशि 50-50 रुपये का भुगतान की कार्रवाई की जा रही है।




पिछले वर्ष तक मिले थे 10 हजार रुपये  
शिक्षा विभाग के मुताबिक पिछले वर्ष 3 लाख 28 हजार 431 इंटर पास अविवाहित लड़कियों के आवेदन प्राप्त हुए थे जिन्हें दस-दस हजार रुपये भुगतान का भुगतान किया गया था। इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा और फिर मंत्रिपरिषद की मंजूरी के बाद इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25-25 हजार रुपये और स्नातक पास लड़कियों को 50-50 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है। पिछले वर्ष 95102 स्नातक पास लड़कियों को 25-25 हजा रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई।


वैसे वर्ष 2018-19 से 24 जुलाई 2021 तक इंटर पास 3 लाख 28 हजार 431 लड़कियों ने आवेदन किया था। इनमें से 12 हजार 79 आवेदन नामंजूर किए गए थे, जबकि दो लाख 37 हजार 890 लाभार्थियों को भुगतान किया गया था। सरकार ने पिछले चार वर्षों में इस योजना के लिए कुल 900 करोड़ रुपये का प्रविधान किया।


लाभुकों की जिलेवार संख्या

  • अररिया में 6299
  • अरवल में 4404
  • औरंगाबाद में 11857
  • बांका में 6117
  • बेगूसराय में 14207
  • भागलपुर में 12044
  • भोजपुर में 12872
  • बक्सर में 7263
  • दरभंगा में 15060
  • पूर्वी चंपारण में 16576
  • गया में 17947
  • गोपालगंज में 14034
  • जमुई में 5470
  • जहानाबाद में 4016
  • कटिहार में 7279
  • खगडिय़ा में 5270
  • किशनगंज में 3567
  • लखीसराय में 4883
  • मधेपुरा में 8607
  • मधुबनी में 19080
  • मंगेर में 5736
  • मुजफ्फरपुर में 18933
  • नालंदा में 13327
  • नवादा में 10165
  • पटना में 25585
  • पूर्णिया में 8080
  • रोहतास में 17389
  • शेखपुरा में 2765
  • शिवहर में 1790
  • सीतामढ़ी में 10527
  • सिवान में 17796
  • सुपौल में 6995
  • वैशाली में 14377
  • पश्चिम चंपारण में 11602।

INPUT: JNN

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *