मुजफ्फरपुर। बैरिया से लक्ष्मी चौक रोड में निर्माण एजेंसी की मनमानी के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। खतरनाक गड्ढों के साथ अब निर्माण से जुड़े उपकरण व वाहन राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं।
इन दिनों लक्ष्मी चौक से बैरिया की ओर कदम बढ़ते ही सड़क के बीचों-बीच दो की संख्या में किरान, तीन जेसीबी, करीब एक दर्जन ट्रैक्टर व टेलर से सड़क चौतरफा घिरी रहती है। जिस वजह से चौक के मुहाने पर ही हर दिन जाम की समस्या लोग झेल रहे है।
चौक पर भीड़ के बीच बगैर किसी सुरक्षा मानकों के भारी उपकरणों से काम होता है। जोखिम उठा कर राहगीर आते-जाते हैं। लेकिन, कहीं भी घेराबंदी या बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं है। इसके अलावे बैरिया से लक्ष्मी चौक तक नाला निर्माण के लिए सड़क के दोनों तरफ गड्ढा खोदा गया है।
इस बीच आधा दर्जन जगहों पर गड्ढा में पानी भर गया है। मेयर की ओर से सख्ती के बाद भी कहीं भी ठोस बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं की गई। एजेंसी की ओर से कुछ जगहों पर नेट लगा कर खानापूर्ति की गई। वह भी हर जगह अव्यवस्थित ढंग से लगा है। वहीं, नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने मामले में एजेंसी को एक बार फिर कार्रवाई की चेतावनी दी।
INPUT:HINDUSTAN