मुजफ्फरपुर। जिले के 433 सरकारी स्कूलों में 9वीं में पढ़ने वाले करीब 55 हजार बच्चे शनिवार से बोर्ड की तर्ज पर 9वीं की परीक्षा देंगे। शुक्रवार को देर शाम तक सभी स्कूलों में इस परीक्षा के लिए बोर्ड से आए प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट भेजे जाते रहे।
9वीं की परीक्षा पहली बार बोर्ड की तर्ज पर ली जा रही है। बोर्ड की तरह ही इस परीक्षा में भी शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की उपस्थिति हर दिन भेजी जानी है।
दो पालियों में परीक्षा होगी। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने कहा कि सभी छात्रों को इस परीक्षा में शामिल होना है। जो परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा। डीईओ ने कहा कि परीक्षा पारदर्शी तरीके से करानी है।
INPUT:Hindustan