काजी मोहम्मदपुर थाना के एक मोहल्ले से कॉलेज में एनसीसी ट्रेनिंग की बात कहकर निकली छात्रा गायब हो गई है। छात्रा की मां ने अपहरण की आशंका पर एफआईआर दर्ज कराई है।
तुर्की ओपी के खरौना बसंत निवासी रोहित कुमार को आरोपित बनाया है। पुलिस को मां ने बताया है कि बेटी 24 फरवरी को एनसीसी की ट्रेनिंग करने की बात बताकर कॉलेज के लिए निकली थी। उसे आरोपित युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इसमें उसके चार अन्य साथियों ने भी सहयोग किया है। थानेदार सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छात्रा को बरामद करने की कोशिश की जा रही है।