मुजफ्फरपुर। रेडक्रॉस कार्यकारिणी समिति की बैठक शनिवार को अमरनाथ पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इसमें रेडक्रॉस में ब्लड बैंक निर्माण का फैसला पास किया गया। सदस्यों ने कहा कि इससे पहले जिलाधिकारी व रेडक्रॉस के प्रेसिडेंट ने इस मामले पर पहले ही सहमति जता दी है।
रेडक्रॉस के अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय ने बताया कि ब्लड बैंक पर 60 लाख रुपये खर्च होंगे, जिसमें 20 लाख रुपये रेडक्रॉस अपने संसाधनों से खर्च करेगा। अध्यक्ष ने ब्लड बैंक के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। बैठक में उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेमा कुमारी चौधरी, डॉ जीके ठाकुर, हरिराम मिश्रा, श्रीराम बंका, डॉ रिजवान अहमद, विशुनदेव प्रसाद सिंह, हरिनिवास गुप्ता आदि मौजूद रहे।