मुजफ्फरपुर : जल संसाधन मंत्री संजय झा ने सोमवार शाम नगर परिषद में कोठिया में बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों व अभियंताओं से चल रहे तटबंध सुदृढ़ीकरण के कार्य के बारे में जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ के दौरान कटाव के कारण तटबंध पर खतरा बढ़ गया था।
तटबंध टूटने की स्थिति में कांटी थर्मल पावर प्लांट समेत पूरे इलाके में काफी तबाही मच जाती। अभियंताओं ने मंत्री को बताया कि कटाव व रिसाव की सूचना के तुरंत बाद कार्य शुरू कराया गया, जिससे खतरा टल गया। तटबंध का सुदृढ़ीकरण कार्य चल रहा है। मंत्री ने अभियंताओं से कहा कि तटबंधों पर पूरी मुस्तैदी से नजर रखें। कहा कि कोठियां समेत ऐसे सभी संवेदनशील जगहों पर विभाग कटाव निरोधक व सुदृढ़ीकरण कार्य कराएगा।
INPUT: Hindustan