मुजफ्फरपुर में नगर थाना के तिलक मैदान रोड के एजाजी मार्ग के पान मसाला व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया हत्याकाड के शूटर सुमित व उसके साथियों के साथ शनिवार देर रात पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुमित को गोली लगी है।
यह मुठभेड़ नगर थाना के निकट बीबी कालेजिएट परिसर में हुई। सुमित के ममेरे भाई राहुल व उसके साथी भिखनपुरा के विश्वजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुमित के पैर में गोली लगी है। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह मूलरूप से जहानाबाद जिला के घोसी का रहने वाला है। फिलहाल वह काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पड़ाव पोखर मुहल्ले में रह रहा था।
गोविंद ड्रोलिया की पान मसाला की दुकान के सामने सुमित के मामा राजू की भी दुकान है। सुमित के मामा के पुत्र राहुल ने हत्या की साजिश रची थी। उसी ने विश्वजीत के माध्यम से इसके लिए सुपारी भी दी थी। व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता में उसने गोविंद ड्रोलिया की गोली मारकर हत्या की।
नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सुमित व उसके अन्य साथियों के बीबी कालेजिएट स्कूल परिसर में जमा होने की सूचना मिली। वे किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देना चाह रहे थे। इस सूचना पर जब पुलिस टीम उसकी घेराबंदी की तो वह फायरिंग करने लगा। जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की। एक गोली सुमित के पैर में लगी जो आर-पार हो गई । थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में उसने गोविंद ड्रोलिया की गोली मारकर हत्या की बात स्वीकार की है।
यह है घटना : 20 फरवरी की शाम गोविंद ड्रोलिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना तब घटी जब वह अपनी दुकान से एजाजी मार्ग स्थित घर पर स्कूटी से पहुंचा था। इस घटना को लेकर व्यवसायी वर्ग में भारी आक्रोश था। इसके विरोध में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर बंद भी रखा गया था।