पूर्णिया के बनमनखी रेलवे स्टेशन पर एक फर्जी टीटीई को पुलिस ने धर दबोचा। यह टीटीई पूर्णिया से सहरसा तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों से टिकट के नाम पर अवैध वसूली करता था। पुलिस ने शनिवार शाम टीटीई को फर्जी रसीद सहित गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
बनमनखी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ थानाध्यक्ष बीपी मंडल ने बताया कि पूर्णिया से सहरसा तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों से अवैध वसूली की लगातार शिकायत मिल रही थी। शनिवार को जब सहरसा से पूर्णिया के लिए जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 05223 में चेकिंग की तो एक व्यक्ति ट्रेन के अंदर काला कोट पहने हुए यात्रियों का टिकट चेक कर रहा था। ऐसे में पुलिस को देखते ही वह भागने लगा।
जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जांच के क्रम में वह फर्जी टीटीई निकला। साथ ही आरोपी के पास से फर्जी जुर्माना रसीद व रेलवे का आईकार्ड भी बरामद किया गया। बताया जा रहा कि गिरफ्तार व्यक्ति रेलवे पुलिस की आंख में धूल झोंक कर करीब दो महीने से ट्रेन में फर्जी टीटीई बन कर वसूली कर रहा था। आरोपी को समस्तीपुर रेल मंडल भेज दिया गया है।
INPUT:Bhaskar