मुरादाबाद, जेएनएन। Indian Railway News : कोहरे के कारण निरस्त ट्रेनें मंगलवार यानी पहली मार्च से चलना शुरू हो जाएंगी। इन्हें एक साथ न चलाकर हर दिन 12 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
ट्रेनों के चलने से होली पर घर जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। इन ट्रेनों को चलाने के लिए मंडल रेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। कोहरे के कारण एक दिसंबर 21 से 28 फरवरी 22 तक रेलवे ने 44 ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। इस दौरान प्रतिदिन चलने वाली 12 ट्रेनों को सप्ताह में दो से तीन दिन निरस्त के लिए किया गया था। इसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही थी। एक मार्च के बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी, इसके लिए रेल प्रशासन चालक, गार्ड, चेकिंग स्टाफ आदि तैनात करने की तैयारी शुरू कर दी है।
पहली मार्च से चलने वाली ट्रेनें
– हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस
॰ अंबाला-बरौनी हरिहर नाथ एक्सप्रेस
॰ जम्मूतवी- योगनगरी एक्सप्रेस
॰ अमृतसर-लालकुंआ एक्सप्रेस
॰ नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस
॰ वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस
॰ वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस
॰ बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस
॰ अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस
॰ अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस
॰ देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस
॰ प्रयाग-योगनगरी एक्सप्रेस
॰ कोलकता नागलडैम कर्मभूमि एक्सप्रेस
॰ मालदा डाउन- आनंद विहार एक्सप्रेस
॰ लखनऊ-मेरठ राजरानी एक्सप्रेस
॰ लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
॰ गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस
॰ कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस
॰ चंडीगढ़-डिब्र्रूगढ़ एक्सप्रेस
॰ लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस
॰ अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
॰ कोलकता-अमृतसर एक्सप्रेस
एक मार्च से प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन
॰ राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस
॰ नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस
॰ मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस
॰ आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस
॰ दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस
॰ आनंद विहार- दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस
॰ धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस
॰ फिरोजपुर-धनबाद किसान एक्सप्रेस
॰ रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस
॰ आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस
॰ वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
॰ नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस