मुजफ्फरपुर। मुख्य संवाददाता
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए जिले के चुने गए सभी 50 पंचायतों को राशि आवंटित कर दी गई है। डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने इन पंचायतों को राशि शनिवार को आवंटित की।
पहले चरण में प्रायोगिक तौर पर चार पंचायतों में काम शुरू हुआ था। दूसरे चरण में 14 पंचायतों से स्वीकृति मिली थी। इसके बाद सभी पंचायतों से स्वीकृति मिलने के बाद राशि का आवंटन कर दिया गया।
चुनी गई पंचायतों में घर-घर से गीला व सूखा कूड़ा का उठाव किया जाएगा। इसमें प्लास्टिक अलग कर प्लास्टिक से डीजल बनाने वाली कंपनी को बेच दिया जाएगा। बाकी कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि इस योजना के तहत जिले की कुल 50 ग्राम पंचायतों का चयन होने की स्वीकृति ग्रामीण विकास विभाग ने दी थी। इसके लिए पहले चरण में 2.61 करोड़ के बाद अब बाकी बचे पंचायतों में काम शुरू करने के लिए 6.50 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।
जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में अनुमोदन के बाद डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने सभी प्रखंडों के चयनित पंचायतों में भी कार्य शुरू कराने का आदेश दिया है। इस चरण में औराई प्रखंड की धरहरवा, बंदरा की बंदरा, मुन्नी बैगरी, बोचहां की लोहसरी, पटियासा, मैदापुर, सरफूद्दीनपुर, गायघाट की लक्ष्मणनगर, बाघाखाल, केवटसा, कांटी की लक्शरीपुर, झिटकांही मधुबन, शेरूकाही, कटरा की हथौड़ी, कुढ़नी की लदौरा, किशनपुर बलौर, सोनवर्षा, मोहम्मदपुर मोबारक, मीनापुर की रघई, तुर्की पूर्वी, नंदना, तुर्की पश्चिमी, मुशहरी की प्रह्लादपुर, मनिका विशुनपुर चांद, तरौरा, पारू की खुटाही, साहेबगंज की पकरी विसारत, सकरा की चंदनपट्टी, सरमस्तपुर और सरैया की चांदकेवारी, कोल्हुआ व रामकृष्ण दुबियाही पंचायत में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का शुरू करने का आदेश दिया है।