मुजफ्फरपुर। बिहार के आर्थिक सर्वेक्षण में मुजफ्फरपुर ने घरेलू बचत के पैमाने पर जहां लक्ष्य से आगे छलांग लगा दी है, वहीं ईंधन खपत में फिर सबसे टॉप पर आ गया है।
एक दिन पहले जारी आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार पेट्रोल की खपत में मुजफ्फरपुर राज्य में टॉपर है तो पूर्णिया दूसरे स्थान पर है। वहीं डीजल की खपत में पूर्णिया पहले स्थान पर तो मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर है। रसोई गैस की खपत के मामले में दरभंगा राज्य में टॉप पर है तो मुजफ्फरपुर इस मामले में भी दूसरे स्थान पर काबिज है। आर्थिक सर्वेक्षण में जिलों की आर्थिक समृद्धि का मानक पेट्रोलियम पदार्थ की खपत को भी माना गया है। इसका एक और मानक प्रति व्यक्ति आय भी है और मुजफ्फरपुर दोनों में अच्छी स्थिति में पाया गया है।
पेट्रोलियम पदार्थ की खपत में मुजफ्फरपुर की बादशाहत करीब 10 साल से कायम है। यही कारण है कि आर्थिक सर्वेक्षण में मुजफ्फरपुर को समृद्ध जिले की श्रेणी में रखा गया है। वहीं समृद्धि के दूसरे मानक प्रति व्यक्ति आय में भी मुजफ्फरपुर की स्थिति बेहतर हो रही है।
सर्वेक्षण के मुताबिक वर्ष 2015-16 में मुजफ्फरपुर की प्रति व्यक्ति आय 26559 रुपये बतायी गई तो इसके अगले वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 28489 रुपये हो गई। वहीं वर्ष 2017-18 में यह 29408 रूपये हुई तो वर्ष 2018-19 में यह 32932 और सर्वेक्षण के साल यानी वर्ष 2020-21 में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 34760 रुपये हो गई है।
INPUT:Hindustan