मुजफ्फरपुर। एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश मंगलवार को यूक्रेन में फंसे छात्रों के घर गए व परिजनों को ढांढस बंधाया। इस क्रम में वे नरौली के सुतिहार निवासी आनंद मोहन के घर पहुंचे। छात्र की मां को उन्होंने कहा कि सरकार यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों को भारत ला रही है, घबराने की जरूरत नहीं है।
एसडीओ ने परिजनों से छात्र का मोबाइल नंबर भी लिया, ताकि केंद्र सरकार को उससे संपर्क स्थापित करने में आसानी हो। इसके अलावा वे कोल्हुआ पैगम्बरपुर के छात्र श्यामल मणि के भी घर गए। उन्होंने परिजनों को कहा कि वे घबराएं नहीं, सरकार यथासंभव कदम उठा रही है।
एसडीओ एक और छात्र के घर अखराघट पहुंचे, लेकिन परिजन वहां आवास पर उपलब्ध नहीं थे। एसडीओ पूर्वी ने बताया कि नरौली के सुतिहार निवासी छात्र आनंद मोहन व कोल्हुआ पैगम्बरपुर के श्यामल मणि के बारे में सूचना मिली है। संपर्क करने पर आनंद मोहन ने बताया कि वह यूक्रेन से निकलकर रोमानिया पहुंच चुका है और संभवतः बुधवार को उसे दिल्ली के लिए फ्लाइट मिलेगी।
वहीं कोल्हुआ पैगम्बरपुर निवासी श्यामल मणि ने संपर्क करने पर बताया कि वह यूक्रेन की राजधानी कीव से चार सौ किलोमीटर दूर रूस के बॉर्डर के पास है। दूतावास से उसे तैयार रहने को कहा गया है। उसे दूसरे चरण में पोलैंड या हंगरी के रास्ते निकाला जाएगा। वहीं अखराघट की छात्रा वैष्णवी ने बताया कि वह यूक्रेन से निकल चुकी है और रास्ते में है।
INPUT:Hindustan