डबल मर्डर की घटना से मुजफ्फरपुर दहल गया है. जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के बैरिया में दो लोगों की हत्या गोली मारकर कर दी है. मृतकों में एक साहेबगंज के पैक्स अध्यक्ष और दूसरा उनके छोटे भाई बताये जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि मछली मारने के कारण विवाद हुआ और दोनों की हत्या गोली मारकर कर दी गयी.
पैक्स अध्यक्ष राजेश सहनी और उनके छोटे भाई मुकेश सहनी की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं मामले की जानकारी के बाद साहेबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. मिल रही सूचना के अनुसार, गोली मारने के आरोपित मनीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
INPUT: PrabhatKhabar