रोहतास के दिनारा बिक्रमगंज स्टेट हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब बीडीओ की गाड़ी ने एक बच्ची को कुचल डाला। घटना के बाद दिनारा के बीडीओ संजय कुमार दास अपने ड्राइवर के साथ मौके से भाग निकले। बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत बिगड़ता देख चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि थाने से घटनास्थल की दूरी महज 200 मीटर है जहां यह घटना हुई है। गंभीर रुप से घायल बच्ची की पहचान दिनारा निवासी अखिलेश सिंह की बेटी पलक के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि बच्ची जब वहां से गुजर रही थी तभी बीडीओ साहब की गाड़ी तेज गति से आ रही थी और अनियंत्रित होकर बच्ची को कुचलते हुई वहां से निकल गयी।
गाड़ी पर ड्राइवर के साथ बीडीओ भी मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस ने बीडीओ की गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। पीड़ित बच्ची के परिजनों की तरफ से अब तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।
INPUT: Firstbihar