कटिहार में ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार को कटिहार स्टेशन परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब स्थानीय लोगों ने दो ठगों की जमकर पिटाई कर दी। दोनों शातिर ठग जांच अधिकारी बन कर बाहर से आनेवाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
शुक्रवार को भी स्टेशन परिसर में दोनों आरोपी जांच अधिकारी बनकर लोगों के सामान की तलाशी ले रहे थे। दोनों शातिर दूसरे प्रदेश से कमाकर लौटे एक मजदूर का बैग चेक करने के बहाने लेकर भाग रहे थे। इसी दौरान एक शख्स ने दोनों को पहचान लिया और लोगों ने दोनों की धूनाई शुरू कर दी। दोनों ठग झारखंड के रहनेवाले बताए जाते हैं।
कटिहार पहुंचे पूर्णिया के मजदूर ने बताया कि दोनों बैग जांच करने के बहाने रूपयों की मांग कर रहे थे। पैसे नहीं देने पर बैग में ताला लगाकर ले जाने लगे। जिसक बाद मजदूर द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोग जमा हो गए और दोनों की जमकर पिटाई कर दी।
INPUT: Firstbihar