Bihar में शादी के बाद भी 3 सगी बहनें कर रही थी ‘गलत काम’, कारनामे देख Police भी रह गई दंग

बिहार की तीन सगी बहनों के कारनामे दंग कर देंगे आपको. ये तीनों बहने शादी के बाद भी गंदा काम कर रही थी जिसके चर्चे खूब हो रहे है. बता दें इनकी पोल कस्टमर के घर पर आवाजाही ने खोलकर रख दी. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन बहनों को गिरफ्तार किया हिया. थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई.




पूरा मामला नावादा के रजौली थाना क्षेत्र से जुड़ा है. जहां गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रेड के दौरान 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तीन सगी बहनों को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई.


इसमें टुनटुन चौधरी की पत्नी साबो देवी, मोती चौधरी की पत्नी मंती देवी, नंदकिशोर चौधरी की पत्नी मीना देवी के घर से पुलिस ने 5-5 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया है. इन तीनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. तीनों को जेल भेज दिया गया है. तीनों महिला आपस में सगी बहनें हैं. गांव में ही रह कर शराब का धंधा करती थी.

INPUT: Firstbihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *