राजधानी रांची में एक जेल अधीक्षक ने दोस्ती के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। जेल अधीक्षक पर अपने दोस्त की 13 साल की मासूम बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। आरोप है कि जेल अधीक्षक ने दोस्त की बेटी पर बुरी नजर डाली और उसके साथ गंदी हरकत की। बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जेल अधीक्षक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक झारखंड के गिरिडीह जेल के अधीक्षक राजमोहन राजन ने रांची के तुपुदाना ओपी इलाके में एक फ्लैट ले रखा है। पीड़ित परिवार भी जेल अधीक्षक के पड़ोस में एक फ्लैट में रहता है। पड़ोसी होने के नाते पीड़िता के पिता और आरोपी के बीच गहरी दोस्ती हो गई। आरोपी जेल अधीक्षक राजमोहन अक्सर उनके घर आया जाया करता था। बीते शुक्रवार की रात भी आरोपी जेल अधीक्षक अपने दोस्त के घर उससे मिलने के लिए पहुंचा था।
पीड़ित बच्ची का पिता काम के सिलसिले में बाहर गया था, बच्ची घर में अकेली थी। जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने लगा। जब पीड़ित बच्ची ने इसका विरोध किया तो आरोपी उसे पांच सौ का नोट दिखाकर पैसे का लालच देने लगा लेकिन बच्ची लगातार उसका विरोध करती रही। जब बच्ची ने पिता से इसकी शिकायत करने की बात कही तो आरोपी जेल अधीक्षक बच्ची को धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
बच्ची ने घटना की पूरी जानकारी पड़ोस में रहनेवाली एक महिला को दी। पीड़ित बच्ची का पिता जब घर लौटा तो महिला ने घटना की जानकारी उसे दी। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने जेल अधीक्षक दोस्त के खिलाफ तुपुदाना ओपी में शिकायत दर्ज कराई। थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी जेल अधीक्षक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी जेल अधीक्षक से कड़ी पूछताछ में जुटी है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आरोपी जेल अधीक्षक राजमोहन के खिलाफ गहरा देखा जा रहा है।
INPUT: FirstBihar