इश्क में साथ जीने मारने की खाई कसमें, घर वाले कर रहे थे अरेंज मैरिज तो लड़की ने प्रेमी के साथ लगाई गंगा में छलांग

बिहार के बक्सर जिले में प्यार में पागल एक प्रेमी जोड़ा ने गंगा नदी में आत्महत्या करने के नियत से छलांग लगा दी. जिसके बाद नदी में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने डूब रहे प्रेमी जोड़े की जान बचा ली और परिजनों के साथ पुलिस को इस मामले की सूचना दी.




मामला डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नैनीजोर ओपी क्षेत्र के बिहार घाट का है. जहां आत्महत्या की नीयत से प्रेमी जोड़े ने गंगा नदी में लगाई छलांग दी. बताया जा रहा है काफी समय से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा था लेकिन जब युवती के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने युवती की शादी कहीं और तय कर दी. इसी को लेकर दोनों ने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया.


मछुआरों ने दोनों की जान बचाकर उनके परिजनों तथा पुलिस को इस बात की सूचना दी. जिसके बाद युवक और युवती के परिजन दोनों को अपने-अपने घर लेकर चले गए. लंबे समय से प्रेमी जोड़ा एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाकर शादी करना चाहते थे.


परिजनों को जब इस बात की भनक लगी तो लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. पहले भी परिजन लोक लज्जा के कारण समझाने-बुझाने का काफी कोशिश की थी फिर भी दोनों ने मिलना जुलना नहीं छोड़ा था.

INPUT: FirstBihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *