मुजफ्फरपुर। शहर के कच्ची-पक्की में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने शनिवार को सदर थाने के सैप जवान समेत तीन लोगों को ठोकर मार दी। सैप जवान ने उसे रोकने के लिए पीछे से बाइक पकड़ ली, लेकिन युवक ने बाइक की स्पीड और तेज कर दी।
![]()

![]()
![]()
इससे एनएच-28 पर 50 मीटर तक जवान घिसटाता रहा। उसके हाथ-पैर गंभीर रूप से छिल गए।
![]()
![]()
घायल जवान सर्वेश कुमार का अस्पताल में इलाज कराया गया। ठोकर लगने से घायल दो राहगीरों ने भी निजी स्तर पर इलाज कराया। भाग रहे बाइक सवार का पुलिस टीम ने पीछा किया। बाइक सवार युवक खबड़ा में एक दुकान पर रुककर सिगरेट पीने लगा। उसे लग रहा था कि पुलिस एनएच पर आगे निकल जाएगी, लेकिन पुलिस जीप के चालक ने दूर से ही उसे रुकते हुए देख लिया था। उसने बाइक के पास में ही जीप लगाई। इस बीच युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर दबोच लिया। युवक बीबीगंज मोहल्ला का निवासी है। पुलिस ने उसकी जमकर खबर ली।
![]()
![]()
सदर थानेदार सत्येंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस टीम कच्ची-पक्की में वाहन जांच कर रही थी। तेजी रफ्तार से आ रहे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह चकमा देकर भागने लगा। इस दौरान हादसा हुआ। उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी।





INPUT: Hindustan
