मुजफ्फरपुर जिले के सरैया स्थित अजीजपुर में रविवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पिकअप वैन धू-धू कर जल उठा। इस पर फूस (घर बनाने वाला फूस) लोड था। आग पहले उसी फूस में लगी। देखते-देखते आग की लपटों ने वैन को भी अपनी चपेट में ले लिया। फूस और वैन दोनों जलकर राख हो गए। आग लगने के साथ ही ड्राइवर अर्जुन कुमार ने सूझबूझ का परिचय दिया। घटनास्थल से सटे एक स्कूल है।
स्कूल कैंपस में ले गया वैन
सड़क पर से वैन को उसी स्कूल के कैंपस में ले गया और कूदकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों से आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन, तब तक वैन और इस पर लोड फूस पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटनास्थलप र अफरातफरी का माहौल बन गया।
रविवार की वजह से स्कूल बंद
काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने कहा कि अगर सड़क पर पिकअप वैन जलती तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि, आसपास कई घर और दुकानें हैं। आग की चपेट में दुकानें आ सकती थी। रविवार होने के कारण स्कूल भी बंद था। इस कारण खतरा काफी कम हो गया। ड्राइवर कमालपुरा से लोडकर फूस को अजीजपुर लाया था।
INPUT: BHASKAR