मुजफ्फरपुर जिले में शराब कारोबारी अब बस कर्मचारियों का सहारा ले रहे हैं। पश्चिम बंगाल से शराब की खेप मंगवाने के लिए बस कर्मियों को बतौर खेप 5 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। इस मामले में 5 बस स्टॉफ समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गायघाट पुलिस ने इसका खुलासा किया है। आरोपियों के पास से शराब की भई बरामदगी हुई है।
गायघाट पुलिस ने सिल्लीगुड़ी से पटना जाने वाली बस में छापेमारी की थी। इस दौरान मौके से 5 बसकर्मियों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 45 बोतल बियर की भी बरामदगी हुई है। इनके पास से 53 सौ रुपये, मोबाइल व अनारस के नीचे छिपाया गया 45 बोतल बियर बरामद की गई है। सभी से पूछताछ की गई है।
आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
इधर, गायघाट थानेदार नरेंद्र कुमार के बयान पर सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमे बताया गया है कि पटना मद्द निषेद्य की ओर से गुप्त सूचना मिली थी कि सिल्लीगुड़ी से पटना जाने वाली पुष्पराज बस से शराब कारोबारी शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे है। बताया गया कि सूचना के आधार पर मैठी टोल प्लाजा के समीप वाहन चेकिंग शुरू किया गया। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।
पटना जा रही थी बस
तलाशी के दौरान बस चालक के सीट के बगल में लाल रंग के बोरे में अनारस से छिपाकर 45 बोतल बियर बरामद की गई। साथ ही 53 सौ रुपये व मोबाइल बरामद की गई है। इसके बाद 2 बस चालक, 2 खलासी व एक कंडक्टर को भी गिरफ्तार किया गया। इधर, गिरफ्तार चालक दिलीप सिंह ने पुलिस को बताया कि वे लोग सिल्लीगुड़ी से शराब की खेप लेकर पटना की ओर जा रहे थे।
INPUT: BHASKAR