भागलपुर बम ब्लास्ट मामले में नामजद मुख्य आरोपी मो.आजाद ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिस मकान में ब्लास्ट हुआ था आजाद उसका वह मालिक था। ब्लास्ट के दिन से ही वह फरार चल रहा था। आजाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिसिया दबिश को देखते हुए सोमवार को उसने भागलपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। भागलपुर के एसएसपी बाबू राम ने इस बात की पुष्टि की है। एसएसपी ने बताया कि नामजद आरोपी मो.आजाद को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
भागलपुर ब्लास्ट मामले में झारखंड से कनेक्शन बात भी सामने आई थी। भागलपुर एटीएस के खुलासे में पता चला कि जिस घर में विस्फोट हुआ था वहां विस्फोटक झारखंड के साहेबगंज जिले से लाया गया था। अब इस मामले में टेरर एंगल से भी जांच हो रही है। वहीं धमाके के बाद से घर का मालिक मोहम्मद आजाद फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सोमवार को उसने भागलपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
जांच में इस बात का भी पता चला कि मोहम्मद आजाद ही लीलावती को बारूद की सप्लाई करता था। पटाखा बनाने के अवैध कारोबार में दोनों पार्टनर थे। गौरतलब है कि काजवली चक में हुए बम ब्लास्ट में 4 घर जमींदोज हो गए थे। इस घटना में 15 लोगों की मौत हुई थी।मृतकों में एक 18 माह का बच्चा भी शामिल था। मुख्य आरोपियों में लीलावती, मुकेश मंडल और मोहम्मद आजाद शामिल थे। लीलावती की भी इस हादसे में मौत हो गयी थी। वही मो. आजाद धमाके के बाद से फरार हो गया था। पुलिस दबिस को देखते हुए आज उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
INPUT: FirstBihar