Bihar में SP ऑफिस के सामने ज्वैलरी दुकान से दिनदहाड़े 7 लाख के सोना की लूट, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम चंपारण के बगहा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक आभूषण की दुकान से करीब 7 लाख रूपए का सोना लूट लिया। घटना बगहा एसपी के कार्यालय के ठीक सामने की है। दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कप मच गया है।




बताया जा रहा है कि एसपी ऑफिस के ठीक सामने स्थित शालिनी ज्वेलर्स को अपराधियों ने निशाना बनाया है। बाइक सवार अपराधी ग्राहक बनकर आभूषण की दुकान में घुसे थे और दुकानदार से हथियार के बल पर 7 लाख के सोने के आभूषण लूट लिए। दिनदहाड़े एसपी कार्यालय के ठीक सामने हुई लूट की इस वारदात से पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।


जानकारी के मुताबिक हर दिन की तरह सोमवार को भी शालिनी ज्वेलर्स में गहने खरीदने के लिए ग्राहक पहुंचे थे। पीड़ित दुकानदार ग्राहकों को आभूषण दिखा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में घुस गये और 7 लाख रूपए के आभूषण लूट लिए। जबतक लोग कुछ समझ पाते अपराधी मौके से फरार हो गए।

INPUT: FirstBihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *