अजब गजब: Bihar में 99 पुलिस थाना है लापता, विधानसभा में उठा मामला, नही ढूंढ पा रही पुलिस

बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. आज छठवें दिन की शुरुआत भी हंगामेदार रही. कई मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष में जोरदार बहस हुई तो कई मुद्दों पर सरकार घिरती नज़र आई. इसी बीच एक अजब मामला भी सदन में उठा. यह मामला था बिहार से पुलिस थाने के लापता होने का. दरअसल, बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने बिहार के 99 लापता थाने की जांच कराने का मुद्दा सदन के पटल पर रखा था. जिसका उन्हें ऑनलाइन जवाब आया.




बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि मेरा सवाल आज भले ही नहीं आया है लेकिन इसका ऑनलाइन जवाब आया है जिसमें सरकार ने लतापा थाना की जांच करने की बात मानी है. अगर सरकार जल्द उन थानों को नहीं खोजेगी तो फिर सदन में सवाल उठाएंगे.


बीजेपी विधायक पवन कुमार जयसवाल ने गृह विभाग से सवाल पूछते हुए कहा है कि बिहार के 62 थाना और 27 ओपी का नोटिफिकेशन पुलिस मुख्यालय को नहीं मिल रहा है. वहीं थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने वाली कंपनी TASL को भी एक थाना/ओपी नहीं मिल रहा है. बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने गृह विभाग से पूछा कि बिहार के 99 थाना/ओपी लापता हो गए हैं. इसे खोजने में पुलिस मुख्यालय असफल है. राजधानी पटना के भी कई थाना/ओपी लापता है.


राज्य के 99 लापता था थाना/ओपी में पूर्वी चंपारण जिले के गाड़ियां बाजार, जमुनिया, गीतवा कट के नवाब रामपुर, खजुरिया नारायण चौक लखौर, सहित राजधानी पटना जिले के इमामगंज मुसल्लहपुर चित्रगुप्त नगर सहित 99 ओपी और थाना लगातार सूची में शामिल है. जिसे खोजने में राज्य पुलिस मुख्यालय असफल है. बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर इस तरीके की मामला सामने आया है तो क्या सरकार ऐसे दोषी अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही करने का निर्देश देगी.

INPUT: FirstBihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *