बिहार में निगरानी ब्यूरो के हत्थे चढ़े जल संसाधन विभाग के इंजीनियर पिता-पुत्र की अथाह संपत्ति की जांच लगातार जारी है। ब्यूरो की जांच टीम को उम्मीद है कि पिता-पुत्र के पास और भी संपत्ति है, जिसकी जांच-पड़ताल चल रही है। निगरानी को उम्मीद है कि आरोपियों के पास और बैंक लाकर भी हो सकते हैं, जिसकी जानकारी जुटाने की कोशिश हो रही है। ब्यूरो को सूचना थी कि इन दोनों ने मिलकर आय से अधिक करीब दो करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है। लेकिन जांच में इनके पास से करीब साढ़े छह करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की गई है।
निगरानी ब्यूरो ने शनिवार को जल संसाधन विभाग के इंजीनियर और जिला परिषद छपरा में तैनात शंभू नाथ सिंह और उनके इंजीनियर पुत्र अमित कुमार जो कि रिसर्च एंड ट्रेनिंग डिवीजन खगौल में पदस्थापित है के ठिकानों पर आय से अधिक सपंत्ति अर्जित करने के मामले में छापा मारा था।
शनिवार को ही निगरानी ब्यूरो की टीम ने इनका एक बैंक लाकर खोला था जिसमें से करीब 44 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए थे। सूत्रों ने बताया इंजीनियर पिता और पुत्र के केनरा बैंक के साथ ही कुछ अन्य बैंकों में भी लाकर हो सकते हैं। जिसके बारे में सूचनाएं जुटाई जा रही हैं।
इंजीनियर पिता-पुत्र ने जमीन में भी निवेश किया है। ब्यूरो ने शनिवार को 30 डीड पेपर बरामद किए थे। जमीन में इन्होंने करीब 4.16 करोड़ रुपये का निवेश किया है। ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार जमीन में दोनों का और भी निवेश हो सकता है। आकलन है कि करीब छह करोड़ रुपये मूल्य के जमीन के प्लाट इन्होंने खरीद हैं।
INPUT: JNN