बिहार के शेखपुरा से देश को हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बरबीघा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को शाम 5-6 के बीच 5 नाबालिग लड़कों ने 2 नाबालिग बच्चियों के साथ एक-एक कर गैंगरेप किया। इसके बाद बच्चियों को 3 रुपए दिए और कहा कि इसके बारे में किसी को मत बताना। सूचना मिलने के बाद बरबीघा थाना पुलिस ने छापेमारी कर घटना में शामिल 2 बच्चों को गिरफ्तार किया है। 3 लड़के फरार हैं।
पहले पोर्न देखा फिर वैसा ही करना चाहा
घटना के संबंध में पीड़िता की दादी ने बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक ने बताया कि सभी 5 दोस्तों ने पहले एक जगह बैठकर मोबाइल पर पोर्न देखा। इसके बाद उनके मन में वैसा करने की फिलिंग्स आने लगी। वो वहां से बाहर निकले तो देखा कि गांव के खेत में 2 लड़कियां साग तोड़ रही थीं। इसके बाद पांचों ने एक-एक मिलकर दोनों बच्चियों के साथ रेप किया।
सभी बच्चों की उम्र 13 साल के कम है
उन्होंने बताया कि घटना में शामिल सभी बच्चे 10 से 12 साल के हैं। जबकि दोनों बच्चियां भी 8 से 10 साल की हैं। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि घटना के संबंध में बीती देर शाम पीड़िता की दादी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि दोनों पीड़िता को मेडिकल जांच कराने हेतु शेखपुरा भेजा गया। जबकि पकड़े गए दोनों आरोपी बालक को कोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा।
गैंगरेप के बाद बच्ची के हाथ में पकड़ा दिए 3 रुपए
सूत्रों ने बताया कि गैंगरेप के बाद जब दोनों नाबालिग रोने लगी तो लड़कों ने एक लड़की के हाथ में 3 रुपए पकड़ा दिए और कहा कि किसी को कुछ मत बताना। थाने में शिकायत करने आई दादी ने बताया कि मेरी पोती जब घर आई तो वह रो रही थी। उसके बाद जब जोर देकर पूछा तो पूरी बात बताई। इस घटना की खबर आसपास के गांव में आग की तरह फैल गई।
INPUT: DTW24