NH पर राहगीरों से हथियार के बल पर छिनतई करने वाले गिरोह के तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों को गुप्त सूचना के आधार पर सदर पुलिस ने गोबरसही से गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा गोली, व मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है। साथ ही एक बाइक को भी जब्त किया गया है। तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में सदर थाना के गोबरसही निवासी अभिषेख कुमार, डुमरी निवासी विवेक कुमार व विश्वकर्मा सहनी शामिल है।
इन तीनों के खिलाफ सदर थाना के दारोगा मणिभूषण कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें बताया गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोबरसही स्थित विवाह भवन के पास बाइक सवार कुछ बदमाश किसी को घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा है। सूचना के आधार पर इलाके में छापेमारी शुरू की गई। इसी दौरान देखा दो युवक बाइक पर बैठा है, जबकि एक खड़ा है। पुलिस को देखते ही तीनो भागने लगे। इसके बाद किसी तरह तीनो को घेरकर पकड़ा गया।
तीनों की तलाशी ली गई। जांच के क्रम में अभिषेख के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया। जबकि, पिस्टल में लगे मैगजीन से दो जिंदा गोली बरामद की गई। वही, विवेक व विश्वकर्मा के पास से 8 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया। इधर, थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि तीनों छिनतई की घटना को अंजाम देते है। गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।
INPUT: Bhaskar