ONLINE परीक्षा में प्रश्न लीक कराने वाले सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में इन लोगों ने धांधली की थी। रेलवे की परीक्षा में ये सबसे ज्यादा धांधली करते थे।
![]()

![]()
![]()
गिरफ्तार सॉल्वर गैंग में एक शातिर मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में भी शामिल था। वही यूपी में शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर लीक में भी इनका हाथ था। आपकों जानकर आश्चर्य होगा कि यह गैंग सैनिटाइजर की बोतल में हिडेन कैमरा लगाते थे और छात्रों को ONLINE परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराते थे। जहां छात्रों को कैमरे पर प्रश्न पत्र दिखाता और सॉफ्टवेयर के जरिये सिस्टम हैक कर परीक्षा केंद्र के बाहर दूसरे से ऑन्सर सबमिट करवाता था।
![]()
![]()
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 18 लाख 78 हजार रुपये कैश बरामद किए गये है। इसके साथ ही 10 हिडेन कैमरा, 12 मोबाइल, 1 आईपैड, पेन ड्राइव, 5 वाइफाई राउटर, 2 एडॉप्टर, 3 मदर बोर्ड, 4 सीपीयू, 7 लैपटॉप,19 हार्ड डिस्क और 70 अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र भी बरामद किया है।
![]()
![]()
पटना SSP मानवजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नालंदा का अश्विनी सौरभ, पटना का तनिष्क कुमार, रुपेश कुमार और शिव शंकर कुमार शामिल है। इनका सरगना अश्विनी सौरभ है। हर दो महीने पर ये लोग अपना ठिकाना बदल लेते थे। नए फ्लैट में अपना ऑफिस चलाते थे। दानापुर में फिलहाल इन लोगों ने एक फ्लैट किराए पर लिया था जहां से सभी को गिरफ्तार किया गया है।
![]()
![]()
एसएसपी मानवजीत सिंह ने बताया कि ऑनलाइन एग्जाम सेंटर पर लगे जैमर का तोड़ भी इन शातिरों ने निकाल रखा था। जैमर फ्री हार्ड डिस्क का प्रयोग किया करते थे और परीक्षा केंद्र के सिटी हेड के साथ मिलकर हार्ड डिस्क को सेंटर के सर्वर में इंसर्ट करवा देते थे। छात्र परीक्षा केंद्र में रहता था और आईपी एड्रेस हैक कर अपने फ्लैट के कमरे से ये परीक्षा दिलाया करते थे।





INPUT: FirstBihar
