एक महिला की कहानी जानकर आप हैरान हो जाएगें. दरसअल महिला अपनी पति और अपने बच्चे को छोड़ कर अपने ब्वायफ्रेंड के साथ हो गई और वो काम करती जिसे जानकर आप दंग रह जाएगें.
बता दें पटना के अनिसाबाद सूर्यमंदिर से सटी मोबाइल दुकान में घुसकर दुकानदार मंगल उर्फ मंगलेश को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार राहुल और नगमा ने पुलिस के सामने कई राज से पर्दा हटाया है. आरोपी राहुल ने पुलिस को वह सुपारी लेकर मर्डर करने के साथ हथियारों की तस्करी भी करता है.
बिहारशरीफ की रहने वाली नगमा से उसका लव चल रहा था, बाद में उसने शादी कर ली. शादी करने के बाद गायघाट में किराए पर कमरा दिला दिया था. जेल जाने के बाद राहुल अपनी प्रेमिका से संपर्क में रहता था. जो बताए गए पते पर वह हथियार सप्लाई करती थी. जानकारी के अनुसार सोनू से सुपारी मिलने के बाद मंगलेश को मारने के लिए भी वह नगमा के पास से रिवाल्वर लेकर आया था.
पटना के चितकोहरा का रहने वाला राहुल 2015 में विक्रम की मर्डर के मामले में जेल गया था. वह लगभग पांच साल तक छपरा जेल में बंद रहा. इस क्रम नगमा उसका कारोबार संभालती थी. एक महीने पहले जेल से छूटने के बाद उसने नगमा से शादी कर ली. नली जबकरी के अनुसार राहुल ने बताया कि उसे सोनू ने मंगलेश की हत्या की सुपारी दी थी. पुलिस सोनू की तलाश कर रही है।. एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सोनू और मंगलेश दोनों के तार छपरा से जुड़े हैं. एक टीम को वहां हत्या का कारण तलाशने के लिए भेजा गया है.
INPUT: Firstbihar