मुजफ्फरपुर में एक युवती के साथ यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती और आरोपी के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। युवती का आरोप है कि चाय में नशीली दवा मिलाकर शातिर व्यक्ति ने उसकी अश्लील तस्वीर खींच ली और तस्वीर को वायरल करने की धमकी देकर पिछले पांच साल से उसका यौन शोषण कर रहा है। पीड़िता ने इस संबंध में थाने में केस दर्ज कराया है।
दरअसल, यौन शोषण की शिकार पीड़िता एक फिल्म कंपनी की सहायक निदेशक है, जिसे केस उठाने की धमकी मिल रही है। लगातार मिल रही धमकी से उसका पूरा परिवार दहशत में है। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बीते 16 फरवरी को ब्रह्मपुरा थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें अशोक मिश्रा नामक एक ठेकेदार को आरोपित बनाया था।
पीड़ित युवती की मानें तो 6 साल पहले आरोपित से उसकी जान-पहचान हुई थी। उसने फिल्म में रुपया निवेश करने का झांसा देकर 15 अक्टूबर 2015 को युवती को अपने घर पर बुलाया और चाय में बेहोशी की दवा पिला दी। लड़की के बेहोश होने पर आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली और कर ब्लैकमेल करने लगा। पांच साल तक उसका यौन शोषण करता रहा।
जब युवती ने इसका विरोध करना शुरू किया तो आरोपी ने उसकी बहन के ससुराल में जाकर शादी में बाधा डाला और उसका फोटो वायरल कर दिया। ऐसे में अब युवती का शादी करना मुश्किल हो गया है। कही भी शादी की बात करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। पूरे मामले पर ब्रह्मपुरा थानेदार ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
INPUT: Firstbihar