भागलपुर में पिछले दिनों हुए ब्लास्ट से सीख लेते हुए नवादा जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। धमाकों के पीछे अवैध तरीके से पटाखा बनाने की बात सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अवैध पटाखा निर्माण को लेकर सख्त हैं। नवादा में जिला प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को अवैध रूप से चलाए जा रहे करीब दो दर्जन पटाखा दुकानों को सील कर दिया।
जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि जिले में बड़ी संख्या में अवैध पटाखा दुकानों को संचालित किया जा रहा है। जिसके बाद नवादा एसडीएम उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में टीम ने अवैध रुप से संचालित विभिन्न पटाखा दुकानों पर छापेमारी कर दुकानों को सील कर दिया। इस दौरान सदर एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।
एसडीएम उमेश कुमार भारती ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि जिले में अवैध रूप से पटाखा की दुकानें चलाई जा रही हैं। जिसके बाद टीम का गठन कर छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान 20 से अधिक दुकानों को सील किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिले में अवैध तरीके से चलाए जा रहे सभी पटाखा दुकानों को सील किया जाएगा।
बताते चलें कि भागलपुर ब्लास्ट मामले के बाद IB ने बिहार पुलिस को अलर्ट भेजा है। IB ने बिहार में बगैर लाइसेंस के विस्फोटक मंगवाने, उससे पटाखा बनाने और फिर उसे स्टॉक करने वालों पर कड़ी नजर रखने को कहा है। इस संबंध में IB की तरफ से बिहार के सभी रेंज के IG, DIG और सभी जिलों के SSP व SP (रेल जिला सहित) को एक अलर्ट भेजा गया है।
INPUT: Firstbihar