बड़ी खबर: Muzaffarpur की बोचहां विधानसभा उपचुनाव का ऐलान, जानिए कब डाले जाएंगे वोट और कब होगी मतगणना ?

निर्वाचन आयोग ने मुजफ्फरपुर जिले के बोचहाँ विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव की तिथि का एलान कर दिया है। यहां विकासशील इंसान पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी।




इसके साथ ही निर्वाचन आयोग के देश के अन्य चार राज्यों में भी उप चुनाव की घोषणा कर दी है। जिसमें पश्चिम बंगाल के आसनसोल और बल्लिगंगा, छतीसगढ़ का खैरागढ़, महाराष्ट्र का कोल्हापुर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र शामिल है।


भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक इन सभी सीटों के लिए 17 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। 24 मार्च तक नामांकन किये जायेगे। जबकि 28 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 12 अप्रैल को इन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कराये जायेंगे और 16 अप्रैल को मतों की गणना की जाएगी।

INPUT: News4nation

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *