पति-पत्नी के रिश्ते में एक दूसरे के प्रति विश्वास बरकरार रखना सच्चे प्यार का प्रमाण होता है। इस पवित्र रिश्ते में भरोसे का होना बहुत ही जरूरी होता है लेकिन जब पति-पत्नी एक दूसरे को शक की नजर से देखने लगें तो इसका अंजाम हमेशा बुरा ही होता है। ऐसा ही एक मामला नालंदा में सामने आया है, जहां अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।
पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करनेवाली यह घटना नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र स्थित मोहिउद्दीनपुर की है। यहां आरोपी पति ने अवैध संबंध के शक में चाकू मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना के बाद गांव के लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं।
मृतका की पहचान गंगाधर मांझी की पत्नी रंजू कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि गंगाधर मांझी अवैध संबंध का आरोप लगाकर अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था। शनिवार को भी दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी। इसी दौरान गंगाधर मांझी ने अपनी पत्नी रंजू कुमारी को चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया।
आनन-फानन में खून से लथपथ रंजू को परिजन अस्पताल लेकर भागे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।
INPUT: Firstbihar