मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच के पुराने सीटी स्कैन सेंटर के पास से शनिवार को बाइक चोरी कर भाग रहे युवक को एक किमी. पीछाकर भीड़ ने दबोच लिया। जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।
पूछताछ में उसने गिरोह के कई शातिरों के नाम बताए हैं। पुलिस टीम उन शातिरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
घटना को लेकर सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना के भरथी गांव निवासी मधुरेंद्र कुमार सिंह ने अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी मां का पैर टूट गया था। इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करा रखा है। उन्हें देखने के लिए बाइक से आया था। बाइक सीटी स्कैन सेंटर के पास खड़ी की थी।
बाइक चोरी कर युवक भागने लगा। एक करीबी ने उसे देखा और घेरने की कोशिश की। चोर ने हेलमेट से मारकर बाइक से भागा। शोर मचाने पर परिसर में मौजूद पुलिस कर्मी व लोगों ने बाइक से युवक का पीछा किया। रसूलपुर चौक पर दबोच लिया। अहियापुर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि बाइक चोरी के आरोप में युवक को पकड़कर भीड़ ने सौंपा है। पूछताछ कर गिरोह के अन्य शातिरों को दबोचने के लिए छापेमारी चल रही है।
INPUT: Hindustan