इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है, जहां जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले सभी ने एक शादी समारोह के दौरान शराब का सेवन किया था। जिसके बाद शराब पीने वाले लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी।
इसी दौरान ज्यादा तबीयत बिगड़ने से चार लोगों की मौत गई वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। शराब पीने से चार लोगों की मौत के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
मृतकों में जिच्छो निवासी चिंटी यादव के पुत्र किशोर यादव, सज्जन यादव के पुत्र नवीन यादव और कुंदन झा शामिल हैं। वहीं छोटू यादव अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है। अलीगंज मुहल्ले में भी जहरीली शराब पीने से दो लोग बीमार हो गए। जिसमें से एक की मौत हो गई है वहीं एक शख्स की आंखों की रोशनी चली गई है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर घटना की पुष्टि नहीं हो सकी है, पुलिस मामले के लीपापोती में जुट गई है।
गौरतलब है कि बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते 10 दिनों के भीतर बिहार में जहरीली शराब पीने से अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले दिनों सीवान जिले में तीन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई थी जबकि बेतिया में दो और गोपालगंज में बीते शनिवार को पांच लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई थी। सरकार और पुलिस की सख्ती के बावजूद लोगों तक शराब कैसे पहुंच रही है, यह एक बड़ा सवाल है।
INPUT: FIRSTBIHAR