मेले में पॉकेटमारी करते गिरफ्तार हुई ये मशहूर एक्ट्रेस, अनुराग कश्यप पर लगाया था Se*ual हैरेसमेंट का आरोप, जानिए कैसे पकड़ाई ?

अभी तक आपने फिल्मों में एक्ट्रेस को पॉकेटमार के रूप में देखा होगा. लेकिन कोई अभिनेत्री निजी जिईवन में भी चोर होगी यह बात हैरान हरती है. दरअसल, बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रूपा दत्ता को पॉकेटमारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक्ट्रेस के पास से 75 हजार रुपये भी मिले हैं. ये घटना कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला के दौरान की है.




विधान नगर उत्तर पुलिस स्टेशन सूत्रों के मुताबिक, बीते शनिवार एक महिला को डस्टबिन में एक बैग फेंकते देख पुलिस को उसे लेकर शंका हुई, जिसके बाद पूछताछ में हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई. पुलिस ने महिला से पूछताछ की और उसके बैग कीतलाशी भी ली, जिसमें पुलिस को कई मनी बैग मिले.


पुलिस को एक्ट्रेस के पास से 75 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. इस दौरान महिला ने पॉकेटमारी की बात कबूली है. महिला का कहना है कि वो अलग-अलग मेलों, इवेंट्स और भीड़-भाड़ वाली जगह पर जा कर लोगों की पर्स चोरी किया करती थी. लेकिन अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला के समय महिला की ये चलाकी काम नहीं आई और पुलिस ने उसे धर दबोंचा.


पुलिस के मुताबिक रूपा दत्ता वही अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कुछ साल पहले अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. रूपा दत्ता एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो कई सीरियल्स और फिल्म में नजर आ चुकी हैं. वो अकसर ही बड़े-बड़े आयोजनों का हिस्सा बनती थीं. एक्ट्रेस के पास से एक डायरी भी मिली है, जिसमें अब तक की सारी रकम का हिसाब नोट है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही पता चल जायेगा कि वो ये सब क्यों कर रहीं थीं.

INPUT: FIRSTBIHAR

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *