मुजफ्फरपुर में MLC चुनाव को लेकर जिला प्रशासन Alert, निगरानी के लिए उड़नदस्ता टीम गठित

मुजफ्फरपुर। एमएलसी चुनाव को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने जिले के सभी 16 प्रखंडों और शहरी क्षेत्र में एक-एक उड़नदस्ता का गठन किया है। इसके लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है।




उड़नदस्ता चुनाव प्रचार खर्च, किसी वस्तु का वितरण, शराब वितरण व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेगा और कार्रवाई करेगा। एक टीम के साथ चार पुलिस जवान भी होंगे।


डीएम-एसएसपी की ओर से जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि उड़नदस्ता आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और इस संबंध में प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करेगा। निर्वाचकों को रिश्वत देने के लिए नकदी ले लाने जाने की शिकायत पर कार्रवाई करेगा। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों, अवैध हथियार, शराब आदि के परिवहन, आम सभा, जुलूस पर भी नजर रखेगा।


उड़नदस्ता के मजिस्ट्रेट यह ध्यान रखेंगे कि इस क्रम में समुचित कानूनी प्रक्रिया का अनुशरण किया गया या नहीं। कानून व्यवस्था की कोई समस्या तो नहीं है। संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी। अपने क्षेत्राधिकार में इसे लेकर प्रचार-प्रसार भी करेंगे। उड़नदस्ता सामान्य वाहनों की भी जांच करेगा।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *