पेंशन के पैसों को लेकर भाभी-ननद-देवर में हुई जमकर मारपीट, झोटा-झोटी को देखकर वीडियो बनाने लगे लोग

खबर जहानाबाद से है, जहां पुरानी सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में पेंशन को लेकर देवर,भाभी और ननद के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना के बाद पूरा प्रखंड कार्यालय रणक्षेत्र में बदल गया। मारपीट होता देख लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। इस दौरान दो महिलाओं के बीच जमकर झोटा-झोटी हुई।




बता दें कि मुख्य सड़क मार्ग से सटे पुरानी सदर प्रखंड कार्यालय के पास उस वक़्त अफरा-तफरी मच गयी जब तीन चार महिला पुरूष आपस में भिड़ गए और एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। इस मारपीट को देख लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ये लोग झगड़ क्यों रहे हैं।

वही कुछ लोग मोबाइल में वीडियो बना रहे थे। सभी लोग यह जानने के कोशिश में थे कि आखिर इन लोगों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ। जब जानकारी की कोशिश की गयी तब पता चला कि ये लोग देवर,भाभी और ननद है। आज उनकी सास को पेंशन मिला था और तीनों लोग पेंशन के पैसे के बंटवारे को लेकर आपस में ही उलझ गये और मारपीट करने लगे।


इन लोगों के घर में एक बूढ़ी सास है जिसको पेंशन मिलता है। पेंशन की राशि के बंटवारे को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि कार्यालय के गेट पर ही मारपीट होने लगी। कुछ लोगों ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया।

INPUT: Firstbihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *