सात मार्च 2022 को गजराजगंज ओपी क्षेत्र अन्तर्गत बीबीगंज बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चार नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोलकर करीब 13 लाख रुपये लूट लिए थे. कांड को लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वही इस लूट के बाद अपराधी लूटे गए रुपयों से पांच-छह दिनों तक ऐश करते रहे. अधिकांश रूपये डांसर पर ही लूटा दिए.
मामला भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में घटित लूटपाट से जुड़ा है. पुलिस ने कांड का पर्दाफाश कर दिया है. बैंक से लुटे गए 13 लाख से एश करते रहे है अपराधी. जहां भागलपुर में अधिकांश रुपये नर्तकियों पर ही लुटा दिए.
वहां जब तक पुलिस पहुंची सिर्फ तीन लाख छह हजार रुपये केस ही हाथ लग सका. पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है. और साथ में प्रयुक्त अवैध हथियार से लेकर बाइक तक जब्त की गई है. वहीं लुटी गई पैसे से खरीदी गई कार भी बरामद की गई है.
भोजपुर SP विनय तिवारी ने बताया कि इस कांड में टाउन थाना के एमपी बाग मोहल्ला निवासी सूरज कुमार उपाध्याय , जिला स्कूल दलित टोला निवासी जैकी राम, नवादा थाना के बहीरो निवासी आनंद कुमार उर्फ भल्लू, रूपेश पासवान, मुफस्सिल थाना के रामपुर गांव निवासी प्रवीण पांडेय उर्फ छोटू पांडेय और कोईलवर के बीरमपुर गांव निवासी निखिल ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दो अन्य की तलाश जारी है. SP ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में मास्टर माइंड रूपेश पासवान और निखिल ठाकुर रहा है. गिरफ्तार अपराधियों में सूरज कुमार और जैकी का पहले से आपराधिक मामले दर्ज है.
INPUT: Firstbihar