Muzaffarpur के एलएस कॉलेज में जल्द शुरू होगा ऑडिटोरियम और स्मार्ट क्लास का काम, करोड़ों होंगे खर्च

एलएस कॉलेज में जल्द ऑडिटोरियम और स्मार्ट क्लास बनने का काम शुरू होगा। इसकी जानकारी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बुधवार को पत्रकारों को दी।

कहा कि बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ने लंगट सिंह कॉलेज को आधारभूत संरचना के विभिन्न कार्यों लिए करीब साढ़े 16 करोड़ रुपये दिए हैं।

कहा कि राज्य सरकार ने इस ऐतिहासिक धरोहर को बचाने और विस्तृतिकरण के लिए कदम उठाया है। नगर विकास विभाग से इसके लिए एक करोड़ की राशि वंटित की है। वहीं, ढाई करोड़ की राशि स्मार्ट सिटी के माध्यम से मिलने की संभावना है। प्राचार्य ने कहा कि कार्ययोजना में शामिल पांच स्मार्ट क्लास रूम वर्तमान समय मे कॉलेज के छात्रों को उच्चस्तरीय डिजिटल शिक्षण देने में सहायक होगा। कॉन्फ्रेंस हॉल के निर्माण से कॉलेज में विभिन्न अकादमिक गतिविधियों यथा सेमिनार, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, परिचर्चा आदि को बढ़ावा मिलेगा। मौके पर कॉलेज के वर्सर प्रो. टीके डे, प्रो. जयकांत जय, प्रो. पीसी वर्मा, डॉ. शैलेंद्र सिन्हा, प्रो. सुरेन्द्र राय, प्रो. राजीव कुमार, डॉ. पुष्पा कुमारी, डॉ. रीमा, डॉ. कल्पना, डॉ. प्रियंका, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. ललित किशोर थे।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *