मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अब पैसेंजर ट्रेनों में भी पानी भरा जा सकेगा। इसके लिए सोनपुर रेलमंडल की ओर से पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव के लिए चिह्नित प्लेटफॉर्म पर हाइड्रेंट सिस्टम लगाया जायेगा।
मंडल के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ने तैयारी शुरू की है। वाटर हाइड्रेंट सिस्टम पर एक करोड़ दस लाख रुपये खर्च किए जायेंगे। गर्मी को लेकर अप्रैल तक जंक्शन पर हाइड्रेंड सिस्टम लगा लिया जायेगा। इस संबंध में मंडल ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की है।