बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित: साइंस में सौरव और अर्जुन कुमार पहले स्थान पर; कॉमर्स में अंकित कुमार गुप्ता और आर्ट्स में संगम राज ने किया टॉप, यहां जानिए कैसे देखे रिजल्ट

बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने घोषित किए। 80.15% स्टूडेंट पास हुए हैं। साइंस में 83.7%, कॉमर्स में 90.38% और आर्ट्स में 79.53% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। साइंस में सौरभ कुमार और अर्जुन कुमार पहले स्थान पर (94.4%) रहे। दूसरे पर राज रंजन (94.2%)और तीसरे पर सजल कुमारी (94%) रहीं। आर्ट्स में गोपालगंज के संगमराज (96.4%) के साथ प्रथम, कटिहार की श्रेया कुमारी (94.2%) दूसरे स्थान पर, मेधापुरा की रितिका रतन (94%) के साथ तीसरे नंबर पर रहीं।

कॉमर्स में पटना के अंकित कुमार गुप्ता (94.6%) फर्स्ट, नवादा के विनीत सिन्हा और गया की मुस्कान सिंह (94.4%) दूसरे नंबर पर और गोपालगंज की अंजलि कुमारी (94%) तीसरे स्थान पर रहीं। पिछली बार से 2.11% ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 2021 में रिजल्ट 78.04% रहा।

ऐसा रहा रिजल्ट

विषय फर्स्ट सेकेंड थर्ड
आर्ट्स 155461 308615 90345
काॅमर्स 31354 19036 4415
साइंस 265221 182918 4764
वोकेशनल 142 261 18
कुल 452178 510830 99542

रिजल्ट के बाद किसी प्रकार का विवाद न हो इसके लिए बोर्ड ने टॉपर की प्रैक्टिकल कॉपी की जांच के साथ उनका अलग से इंटरव्यू भी लिया गया था।

यहां पर क्लिक कर के देख सकते हैं रिजल्ट

http://biharboardonline.bihar.gov.in/,

www.results.biharboardonline.com

secondary.biharboardonline.com

biharboard.online.in और onlinebseb.in

बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी, 2022 से शुरू हुई थी और 14 फरवरी तक चली थीं। 12वीं की परीक्षा के लिए राज्यभर के 13 लाख 45 हजार 939 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड थे। लगातार तीन सालों में तो स्थिति ऐसी रही है कि हर बार रिजल्ट मार्च माह में ही जारी हुआ है।

वर्ष 2019 में समिति प्रशासन ने 30 मार्च 2019 को जारी कर दिया जबकि 2020 में सबसे पहले 24 मार्च को ही रिजल्ट जारी किया गया। तब कोविड की शुरुआत ही हुई थी लेकिन इसका असर इंटर के रिजल्ट पर नहीं पड़ा। इसके बाद 2021 में भी कोविड के बीच दौर में भी परीक्षा फरवरी में हुई और रिजल्ट 26 मार्च 2021 को जारी कर दिया गया।

15 हजार शिक्षक को मूल्यांकन में लगाया गया था
15 हजार शिक्षकों ने इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन किया है। प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर छह कंप्यूटर सिस्टम लगाए गए थे। यहां मूल्यांकन के साथ-साथ कंप्यूटर ऑपरेटर अंक को भी अपलोड करते चले गए। इसमें किसी प्रकार की देरी न हो इसके लिए बोर्ड ने अपना सॉफ्टवेयर विकसित किया था।

कई राज्यों में अभी तक परीक्षा भी नहीं हुई
एक ओर बिहार बोर्ड ने इंटर के साथ मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा भी पूरी कर ली है तो दूसरी ओर कई राज्यों में इंटर की परीक्षा अब तक समाप्त ही नहीं हुई है। कुछ राज्यों में तो इंटर की वार्षिक परीक्षा अभी तक शुरू भी नहीं हुई है। पड़ोसी राज्य झारखंड में तो इंटर की परीक्षा ही इस माह के आखिरी हफ्ते में शुरू हो रही है। जबकि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद इंटर की परीक्षा होना तय था और इंटर की परीक्षाएं अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक चलेगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी यही हाल है।

अन्य राज्यों में 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल

  • मध्य प्रदेश 17 फरवरी से 12 मार्च
  • छत्तीसगढ़ दो मार्च से 30 मार्च तक
  • उत्तर प्रदेश 24 मार्च से 20 अप्रैल
  • झारखंड 24 मार्च से 25 अप्रैल
  • राजस्थान 24 मार्च से 26 अप्रैल
Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *