राजधानी पटना के VVIP इलाके में होली मिलन समारोह के बीच हुई दारू पार्टी, पुलिस ने 10 रईसजादों को दबोचा

बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पुलिस ने एक अपार्टमेंट में शराब पार्टी कर रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कमरे से पुलिस ने शराब की सात खाली बोतलों को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक होली मिलन समारोह के दौरान खुलेआम शराब पार्टी कर रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है।




बताया जा रहा है कि पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र स्थित आनंद विहार कॉलोनी में एक अपार्टमेंट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान फ्लैट संख्या 101 में कुछ युवक शराब पार्टी कर रहे थे। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर नशे में धुत युवकों को रंगेहाथ धर दबोचा।


तलाशी के दौरान पुलिस ने कमरे से शराब की 7 खाली बोतलों को बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार हुए सभी युवक बड़े घरानों के बताए जा रहे हैं, जो होली मिलन समारोह के दौरान शराब पार्टी कर रहे थे। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवकों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।


बताते चलें कि शराब को लेकर इन दिनों राज्य सरकार काफी सख्त हो गई है। खासकर होली में शराब को लेकर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। बिहार के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब से मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं, बावजूद इसके शराब पीने वाले अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।

INPUT: FirstBihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *