मुजफ्फरपुर में चोरों ने मोबाइल दुकान से 25 लाख रुपए संपत्ति की चोरी की है। ताजा मामला अहियापुर थाना के जीरो माइल चौक का है। जहां चोरो ने जीरोमाइल स्तिथ सुबोध कुमार के मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने दुकान के शटर में लगे दो तालों को तोड़कर घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान से करीब 50 हजार कैश समेत करीब 25 लाख रुपये के मोबाइल चोरी कर ली।
पीड़ित ने बताया कि दुकान के अंदर से 160 मोबाइल गायब थे। शटर के ताले के अलावा, चोरों ने गल्ला समेत करीब 5 लॉकर भी तोड़ डाले। इधर, घटना की सूचना अहियापुर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। इधर, दुकानदार सुबोध कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम चंपारण के मोतिहारी स्थित राजेपुर थाना के कडमा के रहने वाले है। वर्तमान में जीरोमाइल इलाके में रहते है। वहीं थोड़ी दूर पर ही उनकी दुकान भी है।
सुबोध ने बताया कि दुकान अहियापुर थाना से महज 100 मीटर के करीब है। वो मंगलवार की रात 9 बजे वे दुकान बंदकर घर चले गये थे। सुबह करीब साढ़े सात बजे स्थानीय दुकानदारों ने दुकान का शटर खुला होने की जानकारी दी। जब दुकान पहुंचे तो पाया कि रैक से मोबाइल सेट गायब था। वहीं, दर्जनों मोबाइल के कवर को निकालकर चोरों ने कांउटर के नीचे फेंक दिया था। उन्होंने कहा कि चोरों ने कई मोबाइल डब्बा खोलकर ले गए। दुकान के भीतर पूरा सामान अस्त व्यस्त था। इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।