होलिका दहन पर 8 प्वाइंट का अलर्ट, अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा-बचाव के लिए जारी किए निर्देश, 101 पर कॉल करने की सलाह ,पढ़िए

सूबे में जगह-जगह आज होलिका दहन किया जाएगा। हर नुक्कड़ और चौक-चौराहों पर देर रात यह रस्म होगी । लेकिन, सबसे अहम और जरूरी बात है इस दौरान सुरक्षा बरतना। क्योंकि कई बार होलिका दहन के कारण अगलगी की घटना घटी है। इसे देखते हुए अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा और बचाव के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं। जिससे किसी प्रकार की अनहोनी से निपटा जा सके। इसके लिए आठ बिंदुओं पर निर्देश जारी किया गया है। साथ ही किसी प्रकार की घटना घटने पर 101 पर कॉल करने की सलाह दी गयी है।

मुजफ्फरपुर स्थित अग्निशमन विभाग के कमांडेंट गौतम कुमार ने बताया कि होलिका दहन को लेकर फायर की सभी गाड़ियां अलर्ट मोड पर है। जगह-जगह इसकी तैनाती भी की जा रही है। लेकिन, लोगों से अपील है कि वे खुद भी थोड़ी सुरक्षा बरतें। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी फायर ब्रिगेड की टीम और गाड़ियां मुस्तैद है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर रवाना होकर बचाव कार्य में जुट जाएगी।

इन बिंदुओं का रखें ध्यान

  • होलिका दहन से पूर्व अग्निशमन केंद्रों से सुरक्षा के लिए परामर्श अवश्य लें।
  • होलिका दहन हमेशा खुली जगह पर करें। ताकि आग की चिंगारी किसी घर पर नहीं गिरे।
  • दहन वाले स्थल पर कम से कम एक हजार लीटर पानी की व्यवस्था कर लें।
  • दहन के समय सिंथेटिक कपड़े नहीं पहने। सूती कपड़ों का उपयोग करें।
  • बच्चों को नहीं ले जाएं। अगर ले भी जाएं तो दूरी बनाकर रखें।
  • दहन वाले स्थल के आसपास पम्प सेट तैयार रखें।
  • जलते हुए अवशेष को यहां-वहां नहीं फेंके। या पानी डालकर बुझा दें।
  • आग लगने पर फौरन सूचना दें।
Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *