यूपी में यातायात नियमों के अनुसार बाइक पर दो ही लोगों के बैठने की अनुमति है. इसके अलावा हेलमेट न पहनने और नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करने पर जुर्माना और जेल का प्रावधान भी है. बावजूद इसके भौकाल दिखाने के चक्कर में अक्सर युवा नियमों की अनदेखी करते हैं और परिणाम स्वरूप उन्हें जेल की हवा तक खानी पड़ती है.
एक ऐसा ही मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है. यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की जोकि अब वायरल हो चुकी है. इस तस्वीर में एक बाइक पर तीन युवा बैठे हैं और उनकी गाड़ी की नंबर प्लेट पर लिखा है ‘बोल देना पाल साहब आए थे’. नियमों की अनदेखी करने के जुर्म में यूपी पुलिस ने तीनों बाइक सवारों को जेल की हवा खिला दी.
मैं ‘पाल’ दो ‘पाल’ का राइडर हूँ
‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी कहानी है
‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी हस्ती है
‘पाल दो पाल’ मेरी जवानी है 😊आप ‘पाल’ साहब को कौन सा गाना डेडिकेट करना चाहेंगे?#तीनतिगाड़ाकामबिगाड़ा #बुरानामानोहोलीहै pic.twitter.com/q4ZZFCvrtk
— UP POLICE (@Uppolice) March 16, 2022
साथ ही यूपी पुलिस ने ट्विटर पर एक खास संदेश देते हुए लिखा, ‘मैं ‘पाल’ दो ‘पाल’ का राइडर हूं, ‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी कहानी है, ‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी हस्ती है, ‘पाल दो पाल’ मेरी जवानी है…आप ‘पाल’ साहब को कौन सा गाना डेडिकेट करना चाहेंगे? #तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा, #बुरा ना मानो होली है. यह मामला यूपी के अयोध्या का बताया जा रहा है.
INPUT: IndiaTimes