दो युवकों को घर में बुलाकर शराब पार्टी करने के जुर्म में एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही दोनों युवकों को भी पुलिस ने शराब के नशे में पकड़ा है। महिला के घर से पुलिस ने 20 लीटर देसी शराब भी बरामद किया है। फिलहाल तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है इसे और कड़ाई से लागू में पुलिस जुटी है। होली को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। होली में शराब को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कही से भी शराब से जुड़ी जानकारी हेल्प नंबर जरिये कंट्रोल रुम में मिल रही है और पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है।
मौके पर पहुंचकर पुलिस छापेमारी कर रही है और लोगों को पकड़ रही है पुलिस इस दौरान शराब भी बरामद कर रही है। इसी बीच पुलिस को बाढ़ के पंडारक स्थित सिलदही गांव में शराब पार्टी की सूचना मिली फिर क्या था आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
पुलिस ने एक महिला और दो युवकों को मौके से पकड़ा। महिला के घर में शराब पार्टी चल रही थी जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। महिला सुनीता देवी घर पर बुलाकर दो युवक आदित्य पासवान और रोहन पासवान को शराब पिला रही थी।
पुलिस ने महिला के घर से 20 लीटर देसी शराब भी बरामद किया है। फिलहाल तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। महिला और दोनों युवकों को जब पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रही थी तब उन्हें देख इलाके के लोग भी हैरान रह गये। महिला और दो युवकों की शराब के साथ गिरफ्तारी की चर्चा इलाके में खूब हो रही है।
INPUT: FIRSTBIHAR